जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार कानपुर देहात का संयुक्त औचक - Aaj Tak Media

जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार कानपुर देहात का संयुक्त औचक

संवाददाता — कानपुर देहात

दिनांक 19.12.2025 को रविन्द्र सिंह, जिला जज कानपुर देहात, कपिल सिंह, जिलाधिकारी कानपुर देहात एवं श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा जिला कारागार कानपुर देहात का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा कारागार परिसर के विभिन्न भागों—बंदी गृह, बैरक, भोजनालय तथा अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों—का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था, रहन-सहन की स्थिति, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता एवं कारागार की समग्र प्रबंधन प्रणाली का गहन निरीक्षण किया गया। साथ ही कारागार में तैनात सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी व्यवस्था, निगरानी प्रणाली एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का भी जायजा लिया गया।

निरीक्षण उपरांत अधिकारियों द्वारा कारागार प्रशासन को सुरक्षा एवं व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं मानवीय मानकों के अनुरूप बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला कारागार अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह संयुक्त निरीक्षण जिला प्रशासन एवं न्यायिक प्रणाली की कारागार व्यवस्था के प्रति सतर्कता एवं निरंतर सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply