संवाददाता
कानपुर देहात
जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील ने बताया कि विवाहित महिलाओं की यूनिट को उनके ससुराल के राशनकार्ड में स्थानान्तरित किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने समस्त राशनकार्ड धारकों को सूचित किया है कि विवाहित महिलाओं की यूनिट को मायके के राशनकार्ड से अलग (पृथक) कराए बिना सीधे ससुराल में बने राशनकार्ड में स्थानान्तरित कराया जा सकता है। इसके लिए कार्डधारकों को जन सेवा केन्द्र (CSC) के माध्यम से यूनिट स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात संबंधित जनपद के आपूर्ति कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इस प्रक्रिया से मायके के राशनकार्ड से नाम हटाए बिना ही यूनिट का स्थानान्तरण ससुराल के राशनकार्ड में हो जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुविधा का लाभ उठाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें तथा किसी भी असुविधा से बचने हेतु जन सेवा केन्द्र से ही आवेदन कराएं।
