रबी सीजन 2025-26 : किसानों के लिए निःशुल्क दलहनी-तिलहनी बीज मिनीकिट की बुकिंग शुरू - Aaj Tak Media

रबी सीजन 2025-26 : किसानों के लिए निःशुल्क दलहनी-तिलहनी बीज मिनीकिट की बुकिंग शुरू

25 सितम्बर तक करें आवेदन, ई-लॉटरी से होगा चयन

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत रबी 2025-26 सीजन में किसानों को चना–1250 पैकेट, मटर–225 पैकेट, मसूर–50 पैकेट तथा तिलहनी फसल सरसों–12000 पैकेट मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन मिनीकिटों के लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति द्वारा लॉटरी पद्धति से पारदर्शी ढंग से किया जाएगा।

👉 योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसानों को कृषि दर्शन-2 पोर्टल (agridarshan.up.gov.in) पर अनिवार्य रूप से 25 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन/बुकिंग करनी होगी।

📌 महत्वपूर्ण बिंदु:

  • एक कृषक केवल एक दलहनी फसल का ही मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा।

  • केवल वही किसान आवेदन कर सकेंगे जो कृषि विभाग में पंजीकृत हैं।

  • यदि निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन होगा।

जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन/बुकिंग कर इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।

Leave a Reply