एसडीएम तथा एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों का किया निरीक्षण - Aaj Tak Media

एसडीएम तथा एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों का किया निरीक्षण

 

कालपी (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में चिकित्सा अधिकारियों ने कालपी एवं आसपास के इलाकों में संचालित अल्ट्रासाउंड का औचक निरीक्षण किया तथा संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए।

बुधवार की दोपहर को एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद भूषण व नोडल अधिकारी की टीम ने वरदान अल्ट्रासाउंड कालपी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान टीम ने रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र चिकित्सकों तथा कर्मचारीयों के प्रमाण पत्र एवं स्वच्छता की हालत देखी तथा संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में एसडीएम तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने नवीन पंजीकरण हेतु प्रस्तावित लोटस अल्ट्रासाउंड केंद्र कदौरा का निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम के द्वारा औचक निरीक्षण की खबर पाकर कई लोगों में बेचैनी फैल गई।

 

फोटो – अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण करते एसडीएम तथा एसीएमओ

Leave a Reply