विशेष प्रगाण पुनरीक्षण कार्यक्रम में 3 लाख 47 हज़ार 325 मतदाताओं के नाम अपलोड - Aaj Tak Media

विशेष प्रगाण पुनरीक्षण कार्यक्रम में 3 लाख 47 हज़ार 325 मतदाताओं के नाम अपलोड

 

कालपी (जालौन)  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चलाये गये विशेष प्रगाण पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम में कालपी 220 विधानसभा क्षेत्र में पूरा कर लिया गया है। 6 जनवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

बीआरसी केंद्र कालपी के प्रभारी शशांक विश्वकर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण के कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में निर्धारित समय पर पूरा किया गया है। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, वी एल ओ के द्वारा एस आई आर का काम पूरा कर लिया गया है। कालपी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 98 हजार 587 मतदाताओं के नाम शामिल थे। जिनमें 3 लाख 47 हज़ार 262 के नाम बेबसाइड में फीड हुए है। अंतिम सूची का प्रकाशन 6 जनवरी को होगा। जो लोग नहीं पाए गए, व सिफ्टिंग, डबल, मृतक, लोगों के नाम शामिल नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी के बाद भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

 

फोटो – बीआरसी प्रभारी कालपी शशांक विश्वकर्मा

Leave a Reply