घर मे घुसकर रुपयों सहित जेबरात किये चोरी - Aaj Tak Media

घर मे घुसकर रुपयों सहित जेबरात किये चोरी

 

कोंच (जालौन) पिता काम धंधे से बाहर गया हुआ था पुत्री घर पर अकेली थी तभी रात्रि के अंधेरे में चोर घर में घुस आया और घर में रखें रुपए व जेवरात लेकर भागने लगा तभी अचानक से पुत्री की आंख खुल गई तो चोर ने उसकी पिटाई करते हुए भाग गया।

मामला काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक 46/12 निवासी नाजिर खां पुत्र वसीर खाँ का है जो बेटर गीरी का काम करता है घटना दिनांक 2 जनवरी 2026 की रात्रि करीब 2.30/03 बजे की बीच की है जब नाजिर की पुत्री घर पर अकेली थी तभी मुहल्ले का ही निवासी रेहान उर्फ अय्या पुत्र इरफान किवाड़ तोड़कर घर में घुस आया और घर में रखे 10 हजार रुपये नगद व 4 आना भर के टॉक्स सोने के और 100 ग्राम चांदी की पायल चोरी कर ली तभी पुत्री जाग गयी तो उसे थप्पड़ व बेल्टों से रेहान ने मारापीटा हो हल्ला सुनकर पड़ोसी आ गए तो उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया नाजिर ने दिन शुक्रवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है वहीं नाजिर ने पुलिस को यह भी बताया कि उक्त की माँ रुखसार अभियुक्त के साथ पूरा सहयोग चोरी जैसी घटनाओं में करती है और वह जालौन के पास का रहने बाला है जिसका लंबा चौड़ा इतिहास है।

Leave a Reply