गुलाबी गिरोह सेना ने बंगलादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की उठायी मांग - Aaj Tak Media

गुलाबी गिरोह सेना ने बंगलादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की उठायी मांग

 

कोंच (जालौन) गुलाबी गिरोह सेना की कमाण्डर अंजू शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने माननीय राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सोंपते हुए बताया कि हमारे पड़ोसी देश बंग्लादेश में हमारे हिन्दू भाइयों की जिंदगी मौत के साये में जी रहे हैं जबकि भारत देश में बंगला देश का इतना सहयोग किया फिर भी कट्टर पंथियों ने चुनी हुई सरकार को हटाकर हमारे हिन्दू भाइयों को मार रहे हैं ऐसे में भारत सरकार को दखल देकर हिन्दू भाइयों की मदद के लिए विश्व बिरादरी से कहकर दबाब बनाना चाहिए और भारत रह रहीं निर्वासित शेख हसीना को भी अत्याचार के खिलाफ बोलना चाहिए जिसका संदेश विश्व बिरादरी में जा सके मुख्य कमांडर ने माननीय राष्ट्रपति से हिन्दू भाइयों को सुरक्षित करते हुए शांति न होने तक बंगला देश से व्यापार बंद किये जाने की मांग की है इस दौरान सावित्री देवी गायत्री देवी प्रीति देवी ममता उषा देवी सुनीता देवी संतोषी गुड्डी सिया रानी रीता शांति नानी बाई विमला देवी कांति देवी पिस्ता देवी गुड्डी बेगम शकुंतला देवी माता देवी सहित तमाम गुलाबी गिरोह की सदस्य मौजूद रहीं।

 

Leave a Reply