कोंच (जालौन) नगर भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसील के समीपस्थ स्थित सरोजनीय नायडू पार्क के निरीक्षण के लिए पहुंच गयीं जहां पर अव्यबस्थाओं का बोलबाला था और वहां पर न तो बैठने की समुचित व्यबस्था थी और ना ही बिजली पानी झूला और ओपिन जिम आदि ठीक पाए गए।
उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन मंगलवार को सरोजनीय नायडू पार्क का निरीक्षण नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव के साथ किया जिसमें पार्क में बने डॉ अवध बिहारी पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान किताबों की संख्या बहुत कम थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें तथा मासिक पत्रिका और न्यूज पेपर भी उपलब्ध नहीं थे और छात्र छात्राओं के अध्ययन के लिए बैठने की कोई समुचित व्यबस्था नहीं थी और बिजली व पानी और कुर्सी भी व्यबस्थित पायी गयीं उसके बाद जब पार्क में स्थित झूले और जिम का निरीक्षण किया तो झूले खराब व ओपिन जिम की मशीनें रख रखाव के अभाव में खराब पायीं गयीं जिस पर एस डी एम ने अधिशाषी अधिकारी को मौके पर ही निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुस्तकालय ने किताबों की संख्या बढाते हुए प्रति दिन न्यूज पेपर की व्यबस्था की जाए औऱ जो भी अव्यबस्थाएँ यहां फैली हैं उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
