कदौरा जालौन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने नगर के थाना परिसर में नव निर्मित साइबर हेल्प डेक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के चौकीदारों को कंबल वितरित किए गए तथा उन्हें गांवों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए यह साइबर सेल आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। अब साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिससे संबंधित मामलों का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही किया जाएगा। जल्द ही पांच महिला आरक्षियों की कदौरा थाना में तैनाती की जाएगी ,उन्होंने चौकीदारों को कहा कि गांवों की सुरक्षा व्यवस्था में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान उन्होंने वृद्ध चौकीदारों से अपने बच्चों के नाम प्रस्ताव भेजने को कहा, ताकि भविष्य में उनके बच्चों को जिम्मेदारी सौंपी जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह को निर्देश दिया कि महिला अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाए और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ अथवा आपराधिक घटना को सख्ती से रोका जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साइबर हेल्प डेस्क पर पांच सदस्यीय टीम कार्य करेगी, जो साइबर अपराधों से संबंधित मामलों का पंजीकरण कर उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करेगी।
कार्यक्रम में ए एस पी प्रदीप कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी एके सिंह, अजय सिंह,प्रभात सिंह,सुजीत मिश्रा,रमेश सिंह चौहान,अंकित चौरसिया,अशोक सहित पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे
