केपीएल प्रीमियम लीग का हुआ फाइनल मुकाबला - Aaj Tak Media

केपीएल प्रीमियम लीग का हुआ फाइनल मुकाबला

 

कदौरा (जालौन) मुमताज मिनी स्टेडियम कदौरा में खेले गए केपीएल प्रीमियम लीग 2026 के महा फाइनल मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में उजव्वल इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माँ महेश्वरी इलेवन को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

फाइनल मुकाबले में माँ महेश्वरी इलेवन ने टॉस जीतकर कप्तान नीतू चौहान के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। टीम की ओर से प्रशांत ने सर्वाधिक 20 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन उजव्वल इलेवन के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने अन्य बल्लेबाज अधिक देर तक टिक नहीं सके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उजव्वल इलेवन ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। कप्तान उजव्वल शाहरुख खान ने सूझबूझ भरी कप्तानी करते हुए टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। उजव्वल इलेवन ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 89 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया और केपीएल प्रीमियम लीग की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण में विजेता टीम उजव्वल इलेवन को 50 हजार रुपये तथा उपविजेता माँ महेश्वरी इलेवन को 25 हजार रुपये की नगद राशि आयोजक राहुल परिहार द्वारा प्रदान की गई।

शानदार प्रदर्शन के लिए गौरव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं दिलीप ने दबाव भरे मुकाबले में 28 रन की अहम पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गौरव को सीरीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एंड्रॉयड मोबाइल फोन से भी सम्मानित किया गया।

मैच के दौरान स्टेडियम में हजारों दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने हर चौके-छक्के पर खिलाड़ियों का ढोल,पटाखों, सीठियों से उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आयोजक राहुल परिहार, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, चेयरमैन अर्चना रविकांत शिवहरे,बबलू शुक्ला, गोलू शिवहरे, हेमंत साहू, दिलीप सिंह,धर्मेंद्र कुमार,लाइव प्रसाकर सज्जन रेडियो सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply