पलक झपकते ही स्कूटी पर रखा मोवाइल ले उड़ा चोर - Aaj Tak Media

पलक झपकते ही स्कूटी पर रखा मोवाइल ले उड़ा चोर

 

कोंच (जालौन) मुहल्ला भगतसिंह नगर इलाके में दिन शनिवार की देर रात मोबाइल चोरी की एक वारदात सामने आई है जब एक कन्फेक्शनरी की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी से अज्ञात चोर ने मोबाइल फोन पार कर दिया पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

     प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के मुहल्ला भगतसिंह नगर निवासी मोहम्मद नवाज़ अपनी स्कूटी कन्फेक्शनरी की दुकान के बाहर खड़ी कर दुकान के अंदर सामान लेने चले गए इसी दौरान मौका पाकर किसी अज्ञात चोर ने स्कूटी पर रखा उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया जब मोहम्मद नवाज़ दुकान से बाहर आए तो मोबाइल गायब देख उनके होश उड़ गए इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराई जिसमें मोबाइल चोरी की पूरी वारदात साफ तौर पर कैद दिखाई

दी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Leave a Reply