कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के अपहरण मामले में एक नया मोड़ सामने आया है पुलिस ने सपा नेता रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाईगर को रंगदारी के मामले में जेल भेज दिया है यह कार्रवाई दिन मंगलवार को सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद की गई
बताया जा रहा है कि सपा नेता रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाईगर बीते सात दिनों से न्यायिक हिरासत में थाने में बंद थे पहले उन्हें युवती के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन इसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए रंगदारी से जुड़े आरोपों में कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया।
मेडिकल के दौरान अस्पताल परिसर में सपा नेता छोटू टाईगर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि वह 20 तारीख से थाने में बैठे हैं और अब पुलिस उन्हें फर्जी रंगदारी के मामले में जेल भेज रही है इस दौरान उन्होंने गुहार लगाते हुए एक वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा
है गौरतलब है कि रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाईगर समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
