कोंच (जालौन) एक 29 वर्षीय युबक ने गृह क्लेश के चलते दिन गुरुबार को फांसी लगाकर अपनी जीबन लीला को समाप्त कर ली है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचायत नामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहल्ला मालवीय नगर निवासी रवि उर्फ हांथी पुत्र मायाराम ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर अपनी जीबन लीला को समाप्त कर लिया है वहीं लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक कारीगरी का काम करता था और पत्नी से किसी बात को लेकर बिबाद चल रहा था जिसके कारण वह अवशाद में रहता था वहीं मृतक के एक 8 वर्षीय पुत्री भी है और मृतक शराब का आदी भी बताया जा रहा है घटना के सम्बन्ध में पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी है और पोष्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी लेकिन पुलिस आस पड़ोस में भी पूंछ तांछ कर घटना पर नजर बनाए हुए है वहीं घटित घटना से मृतक के परिवार सहित मुहल्ले में भी मातम छाया हुआ है।
