कोंच (जालौन), 12 सितंबर 2025।
जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की निर्मम हत्या की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जालौन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
घटना में अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के घर में घुसकर सिर पर सिलबट्टे से वार कर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच की प्रगति की समीक्षा की और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष टीमों का गठन किया तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस जघन्य घटना में जल्द से जल्द अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।
👉 घटना की विवेचना प्रचलित है और पुलिस हर संभव पहलू से जांच कर रही है।
