फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
जालौन, 17 सितम्बर 2025।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान थानों एवं कार्यालयों में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र, उचित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा लापरवाही की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस पहल से पुलिस-प्रशासन की जनसुनवाई व्यवस्था और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनेगी
