सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतें दर्ज, 09 का मौके पर निस्तारण - Aaj Tak Media

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतें दर्ज, 09 का मौके पर निस्तारण

जालौन, 20 सितम्बर 2025।

शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आज तहसील जालौन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयपुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से की।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 45 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निस्तारण गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्ध ढंग से किया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को त्यौहारों व पर्वों के दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति और जल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन पर मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ कल से होगा, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, उप जिलाधिकारी विनय मौर्य, क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply