जालौन, दिनांक 04 अक्टूबर 2025।
सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन ने संयुक्त रूप से तहसील नगर में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।
दोनों अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का धैर्यपूर्वक अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का समाधान पारदर्शी ढंग से किया जाए ताकि जनता को वास्तविक राहत मिल सके।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और निस्तारण की स्थिति की नियमित ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित की जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तत्परता बरतने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसामान्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। नागरिकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें भूमि विवाद, राजस्व, पुलिस, विद्युत एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रकरण प्रमुख रूप से शामिल रहे।
