जनपद जालौन | 13 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
जिला प्रोबेशन अधिकारी निशान्त पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल द्वारा जनपद जालौन में आगामी 15 अक्टूबर 2025 को महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 16 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे से विकास खंड कोंच में पौषण पंचायत कार्यक्रम प्रस्तावित है।
महिला जनसुनवाई के दौरान माननीय सदस्य द्वारा जनपद में घटित महिला उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं की समीक्षा की जाएगी तथा महिला थानाध्यक्षों और संबंधित क्षेत्राधिकारियों के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए जाएंगे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि सभी महिला थानाध्यक्षों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 15 अक्टूबर को पूर्वाह्न 12 बजे विकास भवन सभागार में माननीय सदस्य महोदया के समक्ष आवश्यक सूचनाओं सहित समय से उपस्थित रहें।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, महिला सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाना तथा पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना है।
