एसपी जालौन ने गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश - Aaj Tak Media

एसपी जालौन ने गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

जालौन, दिनांक — ___ अक्टूबर 2025

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई की गई। इस वर्चुअल जनसुनवाई के दौरान थानों एवं कार्यालयों में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का निस्तारण संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि थानों में आने वाले प्रत्येक पीड़ित या फरियादी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस पहल का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करना, फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना, एवं पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है।


मुख्य बिंदु:

  • पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनसुनवाई का आयोजन।

  • क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण से सीधा संवाद।

  • फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश।

  • पारदर्शी एवं संवेदनशील पुलिस व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण कदम।

Leave a Reply