जालौन, 23 नवंबर 2025। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने हरदोई से कुंवरपुरा मार्ग पर प्रांतीय खंड द्वारा कराए जा रहे नवीनीकरण कार्य में मानक विहीन निर्माण की शिकायत को गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी ने शिकायत की जांच के बाद दोषी अधिकारियों और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
🚨 घटिया निर्माण पर हुई कार्रवाई
-
जांच कमेटी: शिकायत प्राप्त होते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी गठित कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए थे।
-
अनियमितता: जांच में पाया गया कि उक्त मार्ग के नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत था, लेकिन सड़क निर्माण में नवीनीकरण के मानकों का प्रयोग नहीं किया गया। सड़क निर्माण में डस्ट का प्रयोग किया गया और सड़क की सफाई किए बिना ही बिटूमीन का उपयोग किया गया, जो कि पूरी तरह से मानकों के विपरीत है।
🔨 दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
निर्माण कार्य में लापरवाही और अनियमितताएं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया:
-
अधिकारियों पर कार्रवाई: संबंधित एई (सहायक अभियंता) और जेई (अवर अभियंता) को, जिन्हें मौके पर रहकर अपने पर्यवेक्षण में निर्माण कराना चाहिए था, उनकी प्रथम दृष्ट्या लापरवाही मानते हुए विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
-
ठेकेदार पर सख्ती: ठेकेदार के विरुद्ध अनियमितता के कारण कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
-
पुनर्निर्माण: जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एवं उपजिलाधिकारी को सड़क को दोबारा मानक अनुसार निर्माण कराने के भी निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
