जनपद कानपुर देहात, 24 अक्टूबर 2025
जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जिला स्तरीय ओ0टी0डी0 सेल की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जिले के आर्थिक विकास से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में उत्पादन, निवेश और रोजगार से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा की गई।
मुख्य निर्देश एवं निर्णय:
-
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्वयं उपस्थित होने और अपने अधीनस्थों को न भेजने का सख्त निर्देश दिया।
-
सभी विभागों को तीन कार्यदिवसों के भीतर अपने आंकड़ों की पुनः समीक्षा एवं संशोधित डेटा प्रस्तुत करने के निर्देश।
-
डेटा में त्रुटि या विसंगति पाए जाने पर जवाबदेही तय करने की चेतावनी।
-
आर्थिक विकास रिपोर्ट में पारदर्शिता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए हर विभाग को सतत निगरानी रखने का निर्देश।
-
सतत विकास, हरित ऊर्जा, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया अभियानों को बढ़ावा देने हेतु समन्वित प्रयास करने का निर्देश।
-
जिले के आर्थिक विकास की गति बढ़ाने और कानपुर देहात को आत्मनिर्भर एवं अग्रणी जिला बनाने हेतु सभी विभागों को निष्ठापूर्वक कार्य करने का सन्देश।
उपस्थित अधिकारी: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त कृषि, पंचायती राज विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी।
जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि डेटा में हेरफेर या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सभी विभागों को अपने कार्यों में पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही बनाए रखनी होगी।
