संवाददाता | कानपुर देहात
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बड़े प्रतिष्ठानों एवं निर्माण इकाइयों का नियमित निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को शत-प्रतिशत लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस, शराब निर्माता/वितरक, थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिवस के भीतर खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI), नई दिल्ली द्वारा फेरी विक्रेताओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है, जिसके लिए FoSCoS पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में लाइसेंस/पंजीकरण कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक खाद्य कारोबारकर्ताओं को योजना से जोड़ा जाए।
खाद्य एवं औषधि संबंधी प्रतिष्ठानों की लाइसेंस प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन किए जाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18001805533 के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही औषधि निरीक्षक को जनपद में संचालित मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण कर मिलावटी दवाओं के विक्रय पर रोक लगाने हेतु कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील, डिप्टी सीएमओ डॉ. आदित्य सचान, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी उपस्थित रहे।
