संवाददाता, बिंझामुंगली (बालोद)
जिला पुलिस द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को कैटिल्या चौकी क्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये नए कानून जनता के हित में अधिक पारदर्शिता, तेजी और न्यायसंगत व्यवस्था लाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को विस्तार से बताया गया कि पुराने कानूनों के मुकाबले अब शिकायत दर्ज करने, जांच और न्याय प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
चौकी प्रभारी ने कहा कि —
“कानून को जानना हर नागरिक का अधिकार है, ताकि कोई भी अपराधी जानकारी की कमी का फायदा न उठा सके।”
इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, शिक्षक, छात्र और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। पुलिस ने भविष्य में ऐसे कानूनी जन-जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से करने की घोषणा की।
