“रामायण” में रणबीर कपूर पर उठे सवालों पर बोले सद्गुरु — “आस्था नहीं, अभिनय देखो” - Aaj Tak Media

“रामायण” में रणबीर कपूर पर उठे सवालों पर बोले सद्गुरु — “आस्था नहीं, अभिनय देखो”

एजेंसी, मुंबई
भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े प्रोजेक्ट के रूप में देखी जा रही फिल्म ‘रामायण’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।

इन आलोचनाओं पर आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने बयान देते हुए कहा कि,

“किसी किरदार को निभाने की योग्यता व्यक्ति के आचरण या निजी जीवन से नहीं, बल्कि उसकी अभिनय क्षमता और ईमानदारी से तय की जाती है। रणबीर एक बेहतरीन अभिनेता हैं और वे इस भूमिका को न्यायपूर्वक निभा सकते हैं।”

सद्गुरु ने आगे कहा कि भारतीय समाज में कला को आस्था के दायरे में बांधना गलत है, क्योंकि फिल्में समाज में विचार लाने का माध्यम हैं।

रणबीर कपूर की यह फिल्म नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही है, जिसमें साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में होंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म तीन भागों में बनेगी, जिसका पहला भाग 2026 में रिलीज़ और दूसरा 2027 में आने की संभावना है।

Leave a Reply