जन समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिलाधिकारी का सख्त रूख — जन सुनवाई में कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण - Aaj Tak Media

जन समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिलाधिकारी का सख्त रूख — जन सुनवाई में कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण

जनपद जालौन | दिनांक : 06 नवम्बर 2025
सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के समाधान में कोई भी शिथिलता या विलंब न बरता जाए, ताकि नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

जन सुनवाई के दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जिससे उपस्थित फरियादियों ने संतोष और आभार व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता की पहुंच में रहे, यह सुनिश्चित करना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि शासन की मंशा के अनुरूप जनहित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply