फोर्ट लॉडरडेल (एजेंसी):
इंटर मियामी के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में फिर से शामिल किया गया है।
मेसी और उनके साथी लाउटारो मार्टिनेज को अंगोला के खिलाफ होने वाले आगामी दोस्ताना मैच के लिए चयनित किया गया है।
अर्जेंटीना टीम के कोच लियोनेल स्कालोनी ने 14 नवंबर को होने वाले मैच के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
मेसी पिछले कुछ समय से इंटर मियामी क्लब की ओर से खेलने में व्यस्त थे।
यदि इंटर मियामी एमएलएस (मेजर लीग सॉकर) सीज़न में क्वालीफाई नहीं कर पाता, तो मेसी को 22, 21 और 23 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में भी भाग लेने का मौका मिलेगा।
मेसी के टीम में शामिल होने से अर्जेंटीना के फैंस बेहद उत्साहित हैं।
टीम के कोच स्कालोनी ने कहा कि —
“मेसी न केवल टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, बल्कि उनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को भी बहुत प्रेरणा मिलती है।”
यह मुकाबला विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए अर्जेंटीना टीम के अभ्यास का हिस्सा माना जा रहा है।
