12 नवम्बर 2025 | बीजापुर (छत्तीसगढ़)
अलनारम के जंगलों में घायल माओवादी गिरफ्तार
एजेंसी / संवाददाता
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेल्सन पाड़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद छह माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ तड़के 10 बजे के आसपास हुई, जब सुरक्षाबलों ने गश्त के दौरान माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्च अभियान शुरू किया।
जंगल में छिपे माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली। इस दौरान 303 रायफल, देशी बंदूकें और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई हैं।
डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम
बीजापुर एसपी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम इस अभियान में शामिल थी। मुठभेड़ के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो मौके से छह माओवादियों के शव बरामद हुए।
इसके अलावा कुछ घायल माओवादी जंगल के अंदर भाग निकले, जिनमें से एक को अलनारम क्षेत्र से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी रखा है ताकि बाकी माओवादी भाग न सकें।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में माओवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी। बरामद हथियारों और विस्फोटकों से यह साफ है कि नक्सली किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
