कानपुर देहात, 21 नवंबर 2025। जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा एकतरफा प्यार में भयानक कदम उठाने की घटना सामने आई है। बुधवार रात एक शादी समारोह में घुसकर सिरफिरे आशिक ने दुल्हन पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि, दुल्हन इस हमले में बाल-बाल बच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
💥 शादी में घुसकर मचायी दहशत
-
घटनास्थल: मंगलपुर थाना क्षेत्र के कंचौसी स्थित रामगंगाधाम गेस्ट हाउस।
-
समय: बुधवार की रात, जब समारोह में मेहमानों का आना शुरू हो चुका था और रस्में शुरू होने वाली थीं।
-
आरोपी: अरवेश उर्फ अंकित पुत्र ओमबहादुर सिंह गौर, निवासी सिकन्दरपुर बैस, कासगंज।
-
हमला: आरोपी सीधे शादी समारोह में पहुंचा और दुल्हन पर तमंचे से फायर कर दिया।
गोली की आवाज सुनकर समारोह में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि, उपस्थित लोगों ने हमलावर अंकित को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
🚓 पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
-
पूरी कहानी: डेरापुर क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने बताया कि अंकित युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती की शादी की जानकारी होने पर वह नाराज था, इसलिए उसने बुधवार रात गेस्ट हाउस पहुंचकर दुल्हन पर फायर किया।
-
बरामदगी: आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और खाली खोखा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
