संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में विविध कार्यक्रम हुए आयोजित - Aaj Tak Media

संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

“हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम के अंतर्गत शपथ, न्याय और बंधुता के मूल्यों पर जोर

संवाददाता (कानपुर देहात)

आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम और शपथ ग्रहण

  • उपस्थिति: अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

  • सजीव प्रसारण: कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ से प्रसारित संविधान दिवस से संबंधित विविध कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण को भी देखा एवं सुना गया।

  • सामूहिक शपथ: जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना/उद्देशिका की सामूहिक शपथ दिलाई गई। शपथ में संप्रभुता, समाजवाद, पंथनिरपेक्षता, लोकतंत्र और गणराज्य के आदर्शों को सदैव पालन करने का संकल्प दोहराया गया।

  • मूल्यों का संकल्प: उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा संविधान में निहित मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता—को अपने कार्यों में सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया गया।

  • समापन: शपथ ग्रहण के पश्चात कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिससे सभागार देशभक्ति और सम्मान की भावना से ओतप्रोत हो उठ।

जिलाधिकारी का संदेश

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि:

“संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का संतुलन प्रदान करता है।”

उन्होंने सभी को संविधान की मूल भावना को व्यवहार में उतारने का आह्वान किया और संविधान दिवस को जन-जागरूकता और संवैधानिक मूल्यों के प्रसार का माध्यम बनाने का संकल्प लिया गया।

अन्य आयोजन

  • जनपद के विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० की अध्यक्षता में भी कार्यक्रम हुआ।

  • जनपद के विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में भी संविधान दिवस से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Leave a Reply