सड़क दुर्घटना में वाइक सवार की मौत - Aaj Tak Media

सड़क दुर्घटना में वाइक सवार की मौत

 

कालपी जालौन बीती रात में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैरई में सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिये भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल सविता पुत्र राजेंद्र सविता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बैरई तहसील कालपी के परिसर में प्राइवेट तौर से खाना पकाने का काम करता है। राहुल सविता बीती रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल से कालपी से बैरई गांव जा रहे थे।जोल्हूपुर मोड़ -मदारीपुर मार्ग में ग्राम बैरई में मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हो गया है। इस दुर्घटना में राहुल की हालत खराब हो गई। ग्रामीणों ने नाजुक हालत में सरकारी अस्पताल कालपी में भर्ती कराया। सीएचसी में डॉक्टर की टीम ने परीक्षण करके राहुल को मृत घोषित कर दिया है। मृतक राहुल अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। राहुल की मौत से मां, बाप तथा बहनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। राहुल के तीन बच्चे है। बहुत छोटे छोटे दो बिटिया और एक लड़का है । तथा इनके मां बाप भी बुजुर्ग है। राहुल की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया।

Leave a Reply