माधौगढ़ कृषि इकाई केंद्र बना किसानों का दर्द: अनुदानित बीज के नाम पर खाली हाथ लौट रहे सैकड़ों किसान - Aaj Tak Media

माधौगढ़ कृषि इकाई केंद्र बना किसानों का दर्द: अनुदानित बीज के नाम पर खाली हाथ लौट रहे सैकड़ों किसान

जालौन। माधौगढ़ कृषि इकाई केंद्र पर इन दिनों बीज के लिए मारामारी मची है, लेकिन किसानों को अनुदानित बीज ही नहीं मिल रहा। केंद्र पर ताला लटका रहता है, कर्मचारी गायब रहते हैं और जो थोड़ा-बहुत स्टॉक आता भी है, वह कुछ घंटों में गायब हो जाता है।

किसान सुनील, ने बताया कि वे सुबह से गोदाम पर आए थे, लेकिन दोपहर में जब गोदाम खुला तो कर्मचारियों ने कहा कि बीज खत्म हो गया। “हमारे पास कोई सूचना नहीं थी, नंबर भी नहीं आया। अब खेती का मौसम जा रहा है और हम बीज के लिए भटक रहे हैं।”

क्या है पूरा मामला?

  • केंद्र पर रबी फसल के लिए गेहूं, चना, मसूर, सरसों का अनुदानित बीज आना था
  • ज्यादातर दिनों केंद्र पर ताला लटका रहता है
  • जब कभी स्टॉक आता है तो कुछ चुनिंदा लोगों को ही बीज मिलता है, बाकी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ता है
  • किसानों का आरोप: “बीज कालाबाजारी में बिक रहा है, बाहर 80-100 रुपये किलो बिक रहा है जो अनुदान में 20-30 रुपये किलो मिलना चाहिए था”

स्थानीय विधायक और कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान अब खुले बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदने को मजबूर हैं, जिससे उनकी लागत कई गुना बढ़ गई है।

जालौन जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि “जांच कराई जा रही है, जल्द ही स्टॉक आएगा”, लेकिन किसानों का कहना है कि अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, बीज नहीं।

रबी की बुवाई का मौसम चरम पर है और माधौगढ़ के सैकड़ों किसान बीज के लिए परेशान हैं। क्या इस बार भी अनुदान का बीज सिर्फ कागजों में ही बंटेगा? सवाल यही है।

Leave a Reply