कोच (जालौन)। जिले के कासिमराम कॉलोनी, कल्पी बाईपास और कचहरी चौड़ा क्षेत्र में रोहिंग्या घुसपैठियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है।
शनिवार को पुलिस ने चौड़ा, कचहरी और आसपास की बस्तियों में घर-घर जाकर सत्यापन किया। कई जगहों पर टेंट लगाकर बाहरी लोगों से आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेज मांगे गए। जिनके पास कोई वैध कागजात नहीं मिले, उनकी फोटो खींचकर बायोमेट्रिक और फिंगरप्रिंट लिए गए।
पुलिस का दावा
- कई परिवार बिना वैध दस्तावेज के रह रहे हैं
- संदिग्धों की संख्या 40-50 के करीब हो सकती है
- सभी की डिटेल विदेशी विभाग और खुफिया एजेंसियों को भेजी जा रही है
कोच थाना प्रभारी ने बताया, “जो भी बाहरी व्यक्ति बिना वैध दस्तावेज के मिलेगा, उसकी पूरी जांच होगी। रोहिंग्या या कोई अन्य अवैध घुसपैठिया पाया गया तो तुरंत कार्रवाई होगी।”
ग्रामीणों ने भी पुलिस को कई जगहों की सूचना दी है जहाँ बाहरी लोग किराए के मकान में रह रहे हैं।
जालौन में अब रोहिंग्या घुसपैठ की आहट से हड़कंप मच गया है। पुलिस की यह मुहिम आने वाले दिनों में और तेज होने वाली है। देश की सुरक्षा के लिए अब हर गली-मोहल्ले में नजर है!
