संवाददाता
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात में भूतपूर्व/सेवारत सैनिकों एवं उनके आश्रितों की जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कानपुर देहात में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर अंकित सक्सेना के संयोजन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में निवासरत सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी एवं समर्पित संवाद मंच प्रदान करना था। बैठक के दौरान सैनिकों द्वारा विभिन्न समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी साझा करते हुए आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन सैनिकों एवं उनके आश्रितों के हितों की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। वहीं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा उपस्थित सैनिकों को पुनर्वास योजनाओं तथा कल्याणकारी नीतियों/योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सैनिकों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु जिला प्रशासन एवं सैनिक कल्याण विभाग के मध्य आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ व क्रियाशील बनाया जाएगा।
बैठक में पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही, साथ ही पूर्व सैनिक संगठन कानपुर देहात के अध्यक्ष ऑनरेरी कैप्टन राम स्वरूप पाल सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई।
