पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सरवनखेड़ा में शिविर का आयोजन - Aaj Tak Media

पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सरवनखेड़ा में शिविर का आयोजन

संवाददाता | कानपुर देहात
दिनांक: 23 दिसम्बर 2025

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. के मार्गदर्शन में दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विकास खण्ड सरवनखेड़ा में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही योजनाओं से संबंधित पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर नेहा सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा, ब्लॉक प्रमुख, संबंधित ग्रामों के प्रधान, सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply