सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन - Aaj Tak Media

सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

संवाददाता | कानपुर देहात

शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर (दिनांक 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025) के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी कपिल सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रशासन को गांव एवं आमजन के निकट लाने पर जोर

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह का मूल उद्देश्य प्रशासन को गांव एवं आम नागरिक के और अधिक निकट लाना है, ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से पहुंच सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से चौपालों का आयोजन किया जाए तथा चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया जाए।

जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जाए विस्तृत जानकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि चौपालों के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं—आवास, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन आदि—की विस्तृत जानकारी आमजन को दी जाए। साथ ही योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं आवश्यक अभिलेखों के संबंध में भी स्पष्ट जानकारी प्रदान की जाए।

समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपालों के दौरान प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर मौके पर ही निस्तारण किया जाए तथा जटिल प्रकरणों को संबंधित विभागों के माध्यम से समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक ढंग से निस्तारित किया जाए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए प्रशासनिक संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाए।

पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित करने पर बल

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाए, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। सामाजिक, आर्थिक एवं भौगोलिक रूप से पिछड़े वर्गों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।

डिजिटल जागरूकता एवं अभिलेखीकरण पर जोर

उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी ऑनलाइन पोर्टल एवं वेबसाइटों—जैसे ऑनलाइन शिकायत निवारण, प्रमाण पत्र, पेंशन, आवास एवं अन्य सेवाओं—के संबंध में जानकारी देने पर जोर दिया।
साथ ही निर्देश दिए कि आयोजित प्रत्येक चौपाल की फोटो एवं वीडियो का विधिवत अभिलेखीकरण कर संबंधित पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए, जिससे शासन स्तर पर सतत निगरानी संभव हो सके।

समन्वय, जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश

कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय, जवाबदेही एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की अपेक्षाओं को समझने और उन्हें वास्तविक लाभ पहुंचाने का अवसर है।

संकल्प

कार्यशाला के अंत में सभी अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत निर्धारित सभी गतिविधियों का प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ जनपद के प्रत्येक गांव एवं प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंच सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply