45 वर्षीय मजदूर का नाले में मिला शव - Aaj Tak Media

45 वर्षीय मजदूर का नाले में मिला शव

 

कोंच (जालौन) मोहल्ला आरजी लेन निवासी साकिर उर्फ बोरे पुत्र निसार उम्र करीब 45 वर्ष रोज की तरह काम पर निकला था और जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अगले ही दिन नाले में उसके शव मिलने की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पंचायत नामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया है वहीं लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि आराजी लेन कर्बला के पास मृतक साकिर अविवाहित था और बोलने में असमर्थ था और वह विवाह शादी समारोहों में मजदूरी करके जीबन यापन करता था और लोगों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि मृतक को दौड़ा की भी शिकायत थी और शौच क्रिया के लिए अक्सर कर्बला क्षेत्र में देखा जाता था अब यह जांच का विषय है कि उसकी मौत सिर्फ एक हादसा है या फिर कोई साजिश।

 

Leave a Reply