कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम ब्योना रियासत में शिवकुमार चौरसिया कोटेदार व दिनेश कुमार चौरसिया ने परनाले के पानी की निकासी दबंगई से बंद कर दी जिससे पानी का निकास न होने के कारण पानी घर के ही अंदर भरा हुआ है और अगर वर्षात होती है तो कच्चा घर निश्चित ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा दबंगों से न लड़ पाने पर पीड़ित कुंअरपुरा बाली बिक्रम सिंह और राजेंद्र सिंह ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को दिन मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त बंद परनाले को खुलवाते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
