उरई (जालौन) राजेश कुमार वर्मा सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) झाँसी मण्डल झाँसी द्वारा उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, उरई (जालौन) का मुआयना किया गया तथा सम्बन्धित पटल सहायकों को यथा आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। इसके उपरान्त बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, झाँसी रोड उरई (जालौन) में स्कूल वाहनों के चालकों/परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया व प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि समस्त चालक/चालक सभी से अच्छा व्यवहार करें जिससे समाज में अच्छा संदेश जाए। छात्र-छात्राओं को लाते-ले जाते समय सावधानियाँ बरतें व छात्र-छात्राओं को उनके घर से रिसीव करें व घर पर ही छोड़े जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपस्थित सभी चालकों/परिचालकों को समय-समय पर स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण कराये जाने की सलाह दी गयी व सुझाव दिया गया कि अगर कोई भी समस्या है तो उसको प्रबन्धक व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ साझा करें, जिससे उक्त समस्या का निदान किया जा सके। समस्त चालकों/परिचालकों को वाहन में रखे फस्र्ट एड बाॅक्स (मेडिकल किट) की बीच-बीच में जाँच करते रहें कि दबाइयों की वैधता तो समाप्त नहीं हो गई। यह भी सुझाव दिया गया कि वाहन में हमेशा अग्निशमन यंत्र रखें व उसका बीच-बीच में प्रशिक्षण भी प्राप्त करते रहें।
