उपद्रवियों के खिलाफ एस डी ओ ने एस डी एम को दिया पत्र - Aaj Tak Media

उपद्रवियों के खिलाफ एस डी ओ ने एस डी एम को दिया पत्र

 

कोंच (जालौन) बिधुत बिभाग के उपखण्ड कार्यालय में शाम के समय 10/12 व्यक्तियों एवं 8/10 महिलाओं ने धावा बोलते हुए तोड़फोड़ की थी जिसमें अन्नू पुत्री मिट्ठूलाल बहादुर पुत्र मिठ्ठू मन्नू पुत्र वृजमोहन निबासी मुहल्ला खोजदार खजुराहो थाना राज नगर मध्य प्रदेश शिवानी पुत्री अज्ञात वर्षा पत्नी बहादुर जिगनय बाली पत्नी लक्ष्मी नारायण लक्ष्मी पत्नी अज्ञात निवासीगण मुहल्ला गांधी नगर ने आकर मेजों पर तोड़फोड़ कर दी तथा बबलू पुत्र मिट्ठूलाल पवन पुत्र लक्ष्मी पवन पुत्र लक्ष्मी की बात बताओ आनंद पुत्र लक्ष्मी नारायण अशोक पुत्र पन्नालाल राजेंद्र पुत्र बुद्धू शारदा पत्नी मोतीलाल अमर सिंह पुत्र कुंजीलाल भोले पुत्र पप्पू लीला पत्नी पान कुमार निवासीगण मोहल्ला गांधीनगर एवं 8/10 महिलाएं तथा 10/12 अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौच मारपीट करते हुए तोड़फोड़ करते हुए सरकारी दस्ताबेज फाड़ दिए और बैठे व्यक्ति बबलू के साथ मारपीट करते हुए उसे चुटहिल कर दिया उक्त लोगों ने बिभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली और बोले कि हमारे कनेक्शन नहीं जोड़ोगे तो हम हंगामा काटते हुए तुम लोगों के विरुद्ध झूठा मुकद्दमा लिखा देंगे जिस पर उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध सरकारी काम मे बाधा डालने हेतु कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

 

Leave a Reply