कोंच (जालौन) तहसील के पास स्थित सरोजिनी नायडू पार्क में दिन शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने की इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाकर देश को आज़ादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई उनका जीवन आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है
उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन देश सेवा सामाजिक समानता और मानवता के मूल्यों को समर्पित रहा कांग्रेस पार्टी उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर पुरोहित जिला उपाध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर सरिता आनंद अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जाहिद खान पूर्व सभासद अग्निवेश दुबे सभासद प्रतिनिधि शकील मकरानी पूर्व सभासद सुल्तान लाइन पूर्व सभासद प्रतिनिधि कासिम मंसूरी बबलू शर्मा शहाबुद्दीन आशीष दुबे नरेंद्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
