कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सामी के पास स्थित नहर पुल पर सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी सामने आ रही है नहर पुल के दोनों ओर बाउंड्री वॉल न होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोग आए दिन हादसों और घटनाओं का शिकार हो रहे हैं स्थानीय लोगों के अनुसार विशेषकर रात के समय और खराब मौसम में यह स्थान बेहद खतरनाक साबित हो रहा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस गंभीर समस्या को लेकर मुहल्ला गांधी नगर निवासी एवं सभासद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने दिन शुक्रवार उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सामी गांव के पास नहर पुल पर साइड में बाउंड्री वॉल न होने से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है जो चिंता का विषय है
सभासद ने मांग की है कि जल्द से जल्द नहर पुल के दोनों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वे स्वयं ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया जहां खतरा साफ तौर पर नजर आया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ज्योति सिंह ने संबंधित नहर विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी और नहर पुल पर होने वाले हादसों पर प्रभावी रोक लग सके।
