उरई, 21 सितम्बर 2025।
जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक ने आज क्षेत्राधिकारी नगर एवं कोतवाली उरई पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और बाजारों में पैदल गश्त की।
गश्त के दौरान उन्होंने आमजन व व्यापारी बंधुओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गश्त के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा का अहसास और अधिक मजबूत हुआ।
