“स्वच्छता ही सेवा” अभियान में जुटे जनप्रतिनिधि व अधिकारी – डोडा कॉलोनी में हुआ विशेष श्रमदान - Aaj Tak Media

“स्वच्छता ही सेवा” अभियान में जुटे जनप्रतिनिधि व अधिकारी – डोडा कॉलोनी में हुआ विशेष श्रमदान

जनपद जालौन, 24 सितम्बर 2025, सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ।

प्रधानमंत्री जन्मदिन से गांधी जयंती तक चल रहा “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” – मा० राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज जनपद के डोडा कॉलोनी, लहारियापुरवा में विशेष सफाई अभियान और श्रमदान का आयोजन किया गया।
मा० राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ०प्र० श्री संजय सिंह गंगवार ने स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा –

“स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। प्रधानमंत्री जी का आह्वान है कि स्वच्छता एक अभियान भर नहीं है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की आदत बने। जब हर नागरिक इसमें संकल्पित होकर शामिल होगा तभी हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण कर पाएंगे।”

उन्होंने बताया कि “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” 17 सितम्बर (माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस) से लेकर 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। यह अभियान जन आंदोलन का स्वरूप लेकर समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, एमएलसी प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष उरई प्रतिनिधि विजय चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply