मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं ने किया स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन - Aaj Tak Media

मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं ने किया स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन

जालौन, 30 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग)।

स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने हेतु कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमणमिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चुर्खी की छात्राओं ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुर्खी का शैक्षणिक भ्रमण किया।

इस दौरान चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने छात्राओं को प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, स्वच्छता, पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। बालिकाओं ने दवाओं के वितरण प्रणाली, रोग निदान प्रक्रिया तथा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।

उन्हें एम्बुलेंस सेवा, मातृत्व एवं शिशु देखभाल कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें चिकित्सा सेवाओं के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।

Leave a Reply