जालौन पुलिस ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, एक शातिर चोर गिरफ्तार - Aaj Tak Media

जालौन पुलिस ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, एक शातिर चोर गिरफ्तार

जालौन, 04 अक्टूबर 2025।
कोतवाली जालौन पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 चोरी के मोबाइल फोन तथा लगभग 2 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं। आरोपी पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीम ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक जालौन ने कोतवाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराध एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply