पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा वर्चुअल जनसुनवाई — गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा वर्चुअल जनसुनवाई — गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

जनपद जालौन
दिनांक – 29 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग – प्रकाशनार्थ

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जालौन द्वारा आज गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीगण सम्मिलित हुए।

जनसुनवाई के दौरान थानों एवं कार्यालयों में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्रत्येक प्रकरण में उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट किया कि फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं के न्यायसंगत समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण एवं पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply