जनपद: कानपुर देहात
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
आज दिनांक 31.10.2025 को जनपद कानपुर देहात में तैनात पुलिसकर्मी निरीक्षक श्री मोहम्मद अहमद एवं मुख्य आरक्षी चालक श्री यशपाल सिंह अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्राधिकारी श्री आलोक कुमार द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुष्प-माला, प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट किए गए। उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाल जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा उनके दीर्घकालिक योगदान की सराहना की।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई देते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि “पुलिस सेवा समर्पण, अनुशासन और निष्ठा का प्रतीक है। आप जैसे कर्मियों के योगदान से ही विभाग की गरिमा बनी रहती है।”
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। समारोह का माहौल आत्मीयता और सम्मान से परिपूर्ण रहा।
