निवेशकों की नजरें टिकीं लेंसकार्ट पर — 7,278 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च - Aaj Tak Media

निवेशकों की नजरें टिकीं लेंसकार्ट पर — 7,278 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च

एजेंसी, नई दिल्ली
आइवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का 7,278.02 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो गया। यह आईपीओ 4 नवंबर तक खुला रहेगा, जबकि शेयरों का एलॉटमेंट 6 नवंबर को किया जाएगा और 7 नवंबर को निवेशकों के खाते में शेयर ट्रांसफर होंगे।

कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 370 से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत निवेशक 18,10,45,160 शेयरों तक की बोली लगा सकेंगे।

कंपनी ने इस ऑफर के जरिए 3,268.36 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 4,009.66 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।

इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 74.84% हिस्सेदारी आरक्षित की गई है। रिटेल इन्वेस्टर्स को 9.98%, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 14.97%, और कर्मचारियों के लिए 0.22% शेयर आरक्षित हैं।

लेंसकार्ट के इस आईपीओ के जरिए कंपनी भारत में अपने रिटेल नेटवर्क के विस्तार और ऑनलाइन बिजनेस मॉडल को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष 2022–23 में उसका राजस्व 63.76% बढ़ा, जबकि इस वर्ष 2024–25 में 611.77 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की उम्मीद जताई गई है।

Leave a Reply