लखनऊ। 2021 सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के खिलाफ चल रहे एसआईआर (एसआई भर्ती घोटाला) अभियान को अब एनएसयूआई ने भी जोरदार समर्थन दे दिया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के ऑल्ड कैंपस में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और एसआईआर फॉर्म भरने के साथ-साथ घोटालेबाजों के खिलाफ आवाज उठाई।
धरने में क्या हुआ?
- एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष देवकी पटेल और अन्य नेताओं ने छात्रों को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया
- उन्होंने कहा, “जो लोग पेपर लीक करके नौकरी लेकर हमारी वोटर लिस्ट में घुस आए हैं, उन्हें अब बाहर निकालना होगा।”
- छात्रों ने एक साथ सैकड़ों एसआईआर फॉर्म भरे और इन्हें थाने में जमा करने की तैयारी की
- धरने में युवा छात्र-छात्राएँ जोर-शोर से नारे लगा रहे थे – “एसआईआर फॉर्म भरो, घोटालेबाजों को बाहर करो!”
एनएसयूआई का संदेश प्रदेश महासचिव शुभम ने कहा, “हम सिर्फ दिल्ली की महारैली तक सीमित नहीं रहेंगे। प्रदेश भर में हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एसआईआर अभियान चलाएंगे। घोटालेबाजों को नौकरी से निकालने और वोटर लिस्ट से बाहर करने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।”
एनएसयूआई ने 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली में भी बड़ी संख्या में शामिल होने का ऐलान किया है।
एसआईआर का तूफान अब छात्र राजनीति में भी तेज हो गया है। एनएसयूआई ने साफ कर दिया – हमारी आवाज अब दबाई नहीं जा सकेगी!
