कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मां-बेटे से मारपीट और मंगलसूत्र छीनने का गंभीर मामला सामने आया है पीड़ित महिला ने दिन सोमवार को एसडीएम ज्योति सिंह और कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अंडा निवासिनी सुजाता पत्नी सुभाष चंद्र ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि घटना दिन सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है कि गांव का ही निवासी युवक उत्तम सिंह अचानक उनके घर में घुस आया और बिना किसी कारण के तोड़फोड़ करने लगा जब उनके पुत्र अंशु अहिरवार ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की जिससे उसे चोटें आईं और जब वह अपने पुत्र को बचाने के लिए बीच में आई तो आरोपी ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की और गले में पहना मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया घटना के बाद परिवार में भय और आक्रोश का माहौल है पीड़िता का कहना है कि आरोपी का व्यवहार दबंगई भरा है और इससे पहले भी वह धमकाता रहा है।
मामले को लेकर पीड़ित महिला ने एसडीएम ज्योति सिंह और कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं इस संबंध में एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत का संज्ञान लिया गया है और कोतवाली प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
